आगरा, जुलाई 6 -- भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा परिषद के संस्थापक डॉ.सूरज प्रकाश की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को हेल्पिंग इंडिया ट्रॉमा सेंटर सुल्तानगंज की पुलिया पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए निःशुल्क जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, मौसमी संक्रमण, थकान, हृदय संबंधी लक्षण जैसी समस्याओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। शिविर का संचालन डॉ.विजय सिंघल एवं डॉ.रुचि सिंघल के निर्देशन में किया गया। दोनों चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों की गंभीरता से जांच कर निःशुल्क परामर्श एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.तरुण शर्मा, संरक्षक व संस्थापक आर...