गढ़वा, सितम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत गढ़वा में महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल को समर्पित एक विशेष पहल की गई। चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। उसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने लाभ उठाया। कार्यक्रम की जानकारी मिलाप मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. असजद अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह शिविर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है। रविवार को आयाजित शिविर में खास तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. महजबीं यमानी ने महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया। डॉ. यमानी ने कहा महिलाओं का अच्छा स्वास्थ्य परिवार व समाज की नींव है। नियमित जांच और समय पर इलाज से अनेक गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। ...