पूर्णिया, मार्च 3 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता । बीरेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट, सहयोग नर्सिग होम एवं आरोग्य भारती के संयुक्त के तत्वावधान में रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के दिवानगंज डिमिया छतरजान पंचायत के सिंघिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सनोज कुमार यादव, डॉ. राज राजेश्वर, डॉ. सिम्पी ने उचित परामर्श दिया। इस शिविर में मुफ्त में दवा व नि:शुल्क पैथलोजिकल जांच भी किया गया । इस शिविर में कुल 186 लोगों के स्वास्थ्य का जांच किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए स्वस्थ वातावरण व स्वास्थ पर्यावरण की जरूरत है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता-पिता के नाम पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं। जिससे पर्यावरण संतुलित रहेगा तो बीमारी कम होगी। उन्हों...