गया, सितम्बर 14 -- पितृपक्ष मेला के अवसर पर सीता कुंड परिसर में यात्रियों के निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएटेड ग्रेटर गया की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। इसमें देशभर से आए तीर्थयात्री अपना इलाज करवा रहे हैं। एसोसिएटेड के जिला अध्यक्ष नीलमिका सिंह ने बताया कि किसी भी परस्थिति में अन्य राज्यों से आए पिंडदानियों की स्वास्थ्य सेवा करनी है। शिविर में दांत के अलावे विभिन्न बीमारियों की भी दवाएं दी जाती है। शिविर में सचिव डॉ. भवानी शंकर व डॉ. अनुराग कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...