मऊ, नवम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मुगलपुरा स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाखा पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया। इसमें 360 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवा प्रदान किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मौसम में हो रहे बदलाव से बचने के लिए उपाय भी सुझाए। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह, सचिव डॉ. आरके अग्रवाल ने बताया कि आईएमए की तरफ से विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल के माध्यम से जरुरतमंद लोगों का उपचार नि:शुल्क तरीके से किया जाता है। स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.शबाना, डॉ. माला मित्तल, डॉ.समरा परवीन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. एसएन राय, डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार आजाद, डॉ.शुभम सिंह, फिजीशियन डॉ. आरएम मिश्रा, डॉ. योगेंद्र यादव, न्यूरो एवं मस्तिष्क...