धनबाद, नवम्बर 21 -- हरिणा। असर्फी हॉस्पिटल धनबाद और ब्लॉक दो क्षेत्र ने सयुक्त रूप से सुभाष भवन हरिणा में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक टू क्षेत्र के महाप्रबंधक कुमार राजीव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अशर्फी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध पल्मनोलॉजिस्ट डॉक्टर आकाशदीप ने करीब 80 मरीज का निशुल्क जांच किया । शिविर में पीएफटी फेफड़ा जांच मशीन के द्वारा किया गया जिसमें से 20 लोग सीओपीडी से ग्रसित पाए गए इसके अलावा बीपी शुगर पल्स और नेत्र जांच भी हुआ।नेत्र जांच में करीब 15 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए।मौके पर अनिल कुमार,प्रवीण कुमार झा,विकाश कुमार, डॉक्टर अनामिका कुमारी आदि उपस्थित थी। शिविर मे अशर्फी हॉस्पिटल के डॉक्टर आकाश दीप, डॉ जफर, संतोष सिंह, मुख्तार अंसारी, विवेक, सागर, विशाल, पिंटू, जु...