पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग संस्थान ने वनभाग चौक के समीप नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आसपास के ग्रामीण व छात्र-छात्राओं ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। शिविर में सहयोग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह ने लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अच्छे जीवन यापन के लिए स्वास्थ्य पर ध्यान देने का सलाह दिया। कार्यक्रम में स्थानीय कोचिंग संचालक वसीम, सहयोग सदस्य राजा कुमार सिंह, सुरेश मुखिया, मुकेश कुमार, सतीश ठाकुर, प्रीतम कुमार, रुपेश कुमार, रंजीत रमन, डॉ के के चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...