कोडरमा, जुलाई 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में 20 दिवसीय शुरू लाईफ लाईन एक्सप्रेस के तहत आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम में दूसरे दिन शनिवार को अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए बनाये गये लाइन काउंटर में दिव्यांगजनों व सीनियर सिटिजन के लिए अलग से काउंटर नहीं देखने को मिले। सामान्य लोगों के लाईन में हीं ये लोग भी घंटों लाइन में खड़े रहे, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हुई। वहीं दूर-दराज से आये कई वृद्ध लोग भी लंबी लाईन को देखते हुए घंटों खड़े रहने में असमर्थता होने के कारण वे वहां से बिना चेकअप कराये हीं वापस लौट गये। इसके अलावे काउंटर के पास पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गर्मी में कई लोग खासकर महिलाएं व्याकूल नजर आयी। शनिवार को घंटे लाईन में खड़े होने के कारण एक महिला खड़ी-खड़ी ...