प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) को महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एसआरएन अस्पताल में भर्ती सामान्य मरीजों को एसडीपी के लिए लगभग 8500 रुपये बतौर प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ता है। जबकि बेली और कॉल्विन अस्पताल में भर्ती मरीजों से कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता। वहीं, निजी अस्पतालों में इसके लिए 12 से 15 हजार रुपये तक देने पड़ते हैं। मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. वत्सला मिश्रा ने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के अनुरोध पर अस्पताल प्रशासन एसडीपी फ्री कर देता है। सभी मरीजों को एसडीपी नि:शुल्क उपलब्ध हो सके, इसके लिए चिकित्सा शिक्षा को प्रस्ताव भेजा जाएगा। दो दिसंबर को राज्य रक्त संचरण परिषद की सदस्य सचिव...