जमुई, अगस्त 29 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन ने गुरूवार को जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जमुई जिला के दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता और शिथिलता अनुसार नि:शुल्क सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर की शुरूआत 01 सितंबर को जमुई सदर प्रखंड से किया जाएगा। जबकि बरहट में 02 सितंबर को, गिद्धौर में 03, लक्ष्मीपुर में 04, झाझा में 06, सोनो में 08, चकाई में 09, सिकंदरा में 10, खैरा में 11 तथा ई. अलीगंज प्रखंड में 12 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में दिव्यांग को नि:शुल्क बैटरी चालित मोट्रेड ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण दिया जाएगा। उन...