नोएडा, मई 8 -- ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब द्वारा गुरुवार को तिलपता स्थित भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज में एक निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 257 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीन दी गई। मुख्य अतिथि डीजी रोटेरियन डॉ प्रशांत राज शर्मा ने इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना की और क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम गर्व के साथ अपने समाज की बेटियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य देने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए इस प्रकार के टीकाकरण अभियान बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल हमारे बच्चों की शारीरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में भी सहायता करता है। इस मौके पर मुकेश सिंघल, रोटरी क्लब शाहदरा के अध्यक्...