दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित होने वाले नि:शुल्क सर्जना निखार शिविर का उद्घाटन सोमवार को एमएलएसएम कॉलेज के सभागार में किया गया। शिविर के प्रशिक्षण वर्ग का संचालन पूर्व की तरह एमआरएम कॉलेज परिसर में किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन करते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि अभाविप छात्राओं का समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और मजबूती से अपना विचार रखने का एक मंच इस सर्जना निखार शिविर के माध्यम से प्रदान कर रही है। यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कई विषयों पर मार्गदर्शन किया। लनामिवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने कहा कि सर्जना निखार शिविर निश्चित रूप से छात्राओं के लिए ...