दुमका, नवम्बर 30 -- दुमका। बाल भारती विद्यालय जरमुंडी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भारती अस्पताल दुमका के सहयोग से किया गया। इस जांच शिविर में डॉ. दीपक गांगुली (जेनरल फिजिशियन), डॉ. प्रसेन्जीत दे (दंत्त), डॉ. निर्मल कुमार (नेत्र), डॉ. मनीष कुमार, डॉ. धीरज राज एवं डॉ. साक्षी कुमारी से सेवा प्रदान किया। इस शिविर में लायंस क्लब द्वारा सभी लाभुकों को मुफ्त दवा का वितरण किया गया। इस शिविर में 422 छात्र, छात्राओं तथा अभिभावकों का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिनमें से 8 अभिभावकों का मोतियाबिंद पाया गया जिसे क्लब द्वारा शिविर में मुफ्त ऑपरेशन करने के लिए बुलाया गया। इस उपलक्ष्य में लायन्स क्लब ऑफ दुमका के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार शिविर का आयोजन होना चाहिए जिससे छोटे-छोटे रोगों का हम रोकथाम कर सकते है। सचिव लायन प्रद...