पूर्णिया, मई 18 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धर्मपुर मानव कल्याण संस्थान के अध्यक्ष एवं जनसुराज प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. बीके ठाकुर के आवास पर शिविर लगाकर 150 मरीज की आंखों की निःशुल्क जांच की गई। वाणी चैरिटेबल आई सेंटर एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सहयोग से लगे इस शिविर में शनिवार को 50 लोगों को चश्मा एवं दवाईयों दी गई जबकि जांच के दौरान 70 ऐसे मरीज मिले जिनका आगामी दिनों ऑपरेशन कराया जाएगा। वहीं जांच में 20 सामान्य मरीज भी मिले हैं जिन्हें परामर्श देकर वापस भेज दिया गया है। इस शिविर को लेकर जनसुराज प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने बताया कि प्रत्येक महीने की 17 तारीख को लगने वाले इस शिविर में अब तक 1500 से अधिक लोगों आंखों का इलाज करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने से इलाज कराने वाले गरीब तबके के मरीजों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल एवं सरस...