गिरडीह, अगस्त 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी पंचायत सचिवालय में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गई। साथ ही जरूरत के अनुसार मरीजों की कई तरह की जांच भी की गई। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, गिरिडीह जिला स्वास्थ्य समिति एवं आईसीटीसी बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें डाक्टर रामापति के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए और उनके द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच शिविर के दौरान एचआईवी, टीबी, सिफलिश, हेपेटाइटिस बी एवं सी आदि की जांच मरीजों की की गई। साथ हीं गर्भवती महिलाओं की भी कई तरह की जांच की गई। प्रवासी मजदूरों की पत्नियों का खासकर एचआईबी की जांच की ...