कौशाम्बी, अगस्त 22 -- सीएचसी चायल की ओर से मनौरी बाजार में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मरीजों को जांच के बाद चिकित्सकों ने दवाएं दीं। चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि मनौरी बाजार में स्वास्थ्य कैंप बारिश के मौसम में बीमारियों को देखते हुए लगाया है। डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, सर्दी, बुखार से लोग पीड़ित होने लगे हैं। इस शिविर में मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं। शिविर में डॉ. मोहम्मद आजम खान, सुशील कुमार, विनय सिंह, दीपमाला देवी मौजूद रहे। इस दौरान बाजार के राजकुमार केसरवानी, उमेश केसरवानी, अमूल गुप्ता, उमेश केसरवानी, शाहबाज, सत्येंद्र तिवारी, प्रियांशु, मनीष, वसु आदि ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...