मथुरा, नवम्बर 10 -- मथुरा। गोवर्धन रोड चौराहा स्थित श्रेष्ठ डेंटल क्लीनिक पर नि:शुल्क दंत रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें एक दर्जन से अधिक दंत रोगियों की जांच एवं परामर्श दिया गया। दंत रोग विशेषज्ञ डा. श्रेय वर्धन ने बताया कि दांतों की सही देखभाल आवश्यक है। अन्यथा परेशानी संभव है। दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं। इनके खराब होने से मुख की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है और असहनीय पीड़ा को सहन करना पड़ता है। इसलिए दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचित समय पर दांतों की जांच जरूरी है। प्रतिदिन सुबह शाम ब्रश अवश्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...