मैनपुरी, नवम्बर 17 -- पंजाबी कालोनी स्थित सुराज आई हॉस्पिटल पर सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 76 मरीजों को आगरा-अलीगढ़ से आए नेत्र चिकित्सक ने उनकी आंखों की जांच कर परीक्षण किया। शिविर में 18 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। दो काला पानी, एक तिरछी आंख का मरीज चिन्हित किए। सभी मरीजों को दवा वितरित कर ऑपरेशन की तिथि बता दी गई है। हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक एके जौहरी ने बताया कि हॉस्पिटल में बिना टांके, बिना पट्टी व बिना इंजेक्शन के मोतियाबिंद का लेंस वाला ऑपरेशन किया जाता है। इसके अलावा आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की संपूर्ण जांच भी की जाती है। व्यायाम मशीनों द्वारा सिर दर्द दूर करना व आंखों की रोशनी बढ़ाने की भी सुविधा दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...