मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वसं। आंबेडकर शिक्षा सदन एवं पीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस ने शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को संयुक्त रूप से आंबेडकर शिक्षा सदन के प्रांगण में ज्योतिबा फुले शिक्षक सम्मान 25 का आयोजन किया। इस दौरान समाज में शिक्षा के प्रति निस्वार्थ सेवा करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में प्रो. अंजनी कुमार सिंह, माधवी कुमारी, पंकज, संतोष आंबेडकर, अतुल और दिव्या कुमारी शामिल हैं। साथ ही संस्था के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री औराई विधायक रामसूरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा और उपमेयर डॉ. मोनालिसा मौजूद थीं। अध्यक्षता जिला भाजपा महामंत्री मुकेश कुमार शर्मा और मंच संचालन संस्थापक नरेन्द्र कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...