हरदोई, नवम्बर 17 -- हरदोई। आरसेटी विक्रांत ओझा ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनपद के 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवतियों के स्वरोजगार स्थापना के लिए मोबाइल रिपेयरिंग का 30 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 17 नवंबर 2025 से प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र संपर्क करें। सीटें सीमित है। प्रशिक्षण के दौरान एसी युक्त आवास, नाश्ता तथा भोजन की सुविधा पूर्णतया नि:शुल्क उपलब्ध है। प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षणार्थियों को मार्केट सर्वे, बिजनेस प्लान, उद्यमिता विकास, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा बैंकिंग की जानकारी भी प्रदान की जाती है। आवेदन के लिए आधार, हाईस्कूल, राशन कार्ड की फोटो कापी तथा 3 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो सहित निकट राजकीय पालीटेक्नि...