बोकारो, अगस्त 10 -- फुसरो, प्रतिनिधि। निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर के प्रचार प्रसार के लिए बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा रविवार को प्रचार गाड़ी को आजीवन सदस्य कल्याण चंद अग्रवाल के द्वारा हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया। भगवान महावीर आंख अस्पताल रांची के सौजन्य से शिविर 13 अगस्त को श्री अग्रसेन स्मृति भवन फुसरो में लगेगी। सम्मेलन के बेरमो शाखा अध्यक्ष छित्तरमल अग्रवाल एवं महामंत्री कृष्ण कुमार चांडक ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य जनहित तथा परोपकार के कार्यों को करना है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों की सारी व्यवस्था पूर्ण रूप से निःशुल्क है। लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं। बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सह सचिव प्रेम राज गोयल, संगठन मंत्री पवन अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष मनोज खेतान, राजेश राठी, अमर चांडक...