मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ। रोटरी क्लब प्राइड के तत्वावधान में रविवार को राजस्थान भवन में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क जांच शिविर के दौरान 180 लोगों की जांच किया। इसमें 64 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आलोक खंडेलवाल ने बताया कि नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित 64 लोगों को क्लब की तरफ से वाराणसी भेजने की व्यवस्था किया गया है। सनबीम स्कूल के वाहनों से लोगों को वाराणसी भेजा गया। वाराणसी के प्रख्यात आंख अस्पताल आर जे शंकरा नेत्रालय में सभी लोगों का रोटरी क्लब प्राइड के तत्वावधान में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था किया गया है। रोटरी क्लब प्राइड के तत्वावधान में सभी लोगों को नि:शुल्क लेंस, दवा, सर्जरी समेत अन्य व्यवस्था किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब के अध्...