धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद सेवा और समर्पण संस्था की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 35 बच्चों और 18 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया। शिविर का उद्घाटन डॉ अनुजा श्रीवास्तव, डॉ सौम्या मिश्रा, मिल्टन पार्थसारथी और छवि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। डॉ अनुजा श्रीवास्तव ने बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उन्हें बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक सुझाव दिए। वहीं डॉ सौम्या मिश्रा ने उपस्थित मरीजों को फेफड़ों की समस्याओं एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा और समर्पण की सक्रिय सदस्य मनीषा सिंह, काजल झा, रेखा, सुरभि, छवि, लिल्ला, पूजा, मृदुला और चैताली का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...