पटना, जुलाई 18 -- नौबतपुर के बेला स्थित डॉ. प्रकाश चंद्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मसौढ़ी प्रखंड की चरमा पंचायत के कररिया गांव में आयोजित मेडिकल कैंप का उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक प्रो.(डॉ.)अमर कुमार वर्मा, पंचायत की मुखिया गुड्डी देवी और मुखिया पति बलवीर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में 224 रोगियों का नि:शुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया। कैंप में अस्पताल की ओर से डॉ. अमर कुमार वर्मा, डॉ. दिलीप कुमार साहू, डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, डॉ. अस्मिता उपाध्याय, डॉ. कंचन कुमार मोनू, हरेन्द्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, मुकेश कुमार और धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...