शाहजहांपुर, मार्च 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महानगर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में गुरुवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से डेंटिस्ट डे पर नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर शिविर शुभारंभ किया। इस दौरान शिविर में 548 लोगों ने पंजीकरण कराया। दांतों संबंधी बीमारियों और साफ-सफाई के प्रति जागरुक भी किया गया। मरीजों को टूथ पेस्ट और दवाइयां भी वितरित की गईं। दंत चिकित्सकों ने दांतों की सफाई करने के तौर-तरीके समझाते हुए जागरुक भी किया। इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. पीके अग्रवाल, डा. टीपी चतुर्वेदी, डा. सचिन प्रकाश आदि ने भाग लिया। डा. रुचिका रस्तोगी डा. पूजा जलान के संचालन में शिविर में डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आशीष अग्रवाल ने आभार व्यक्त ...