हजारीबाग, मई 11 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि आरोग्यम अस्पताल की ओर से शनिवार को अस्पताल परिसर में नि:शुल्क मेगा ब्रेन मस्तिष्क, स्पाइन रीढ़, नस रोग एवं फिजियोथेरेपी विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निरंतर रूप से प्रारंभ रहा. शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य लोगों को न्यूरो और स्पाइन से जुड़ी जटिल बीमारियों की प्रारंभिक पहचान और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराना था। हजारीबाग ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और लगभग 300 से अधिक मरीजों ने अपना पंजीकरण कराकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रोगियों की जाँच एवं परामर्श देने हेतु प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. एन.एस. उज्जैन ने अपनी सेवा दिया। ड...