गंगापार, अगस्त 21 -- राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत 400 निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट वितरण के लिए बुकिंग प्रक्रिया 15 अगस्त तक संचालित थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। डीएओ विकास मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी आवेदन ऑनलाइन ढंग से पोर्टल पर किए जाएंगे। आवेदकों के मध्य लॉटरी से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद निःशुल्क वितरण राजकीय कृषि बीज भंडार पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...