गाजीपुर, सितम्बर 19 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय राजकीय बीज गोदाम से शासन ने किसानों को बीज के मिनी किट या अन्य सब्सिडी वाले बीजों के नि:शुल्क वितरण में फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब किसानों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यूपी एग्री दर्शन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन के लिए 25 सितंम्बर की‌ अंतिम तारीख निर्धारित किया है। ब्लाक में कृषि विभाग ने बीज के मिनी कीट के वितरण के लिए 316 का लक्ष्य निर्धारित किया है,इसके सापेक्ष में अब तक महज 110 किसानों ने आवेदन हुआ है। जबकि आनलाइन आवेदन करने के लिए अब महज 6 दिन शेष बचे है। रेवतीपुर ब्लाक में करीब 19 हजार हेक्टेयर में किसान विभिन्न फसलों की खेती करते है। ब्लाक में कुल 18,193 किसान पंजीकृत है। जिनमें से 17,332 किस...