उन्नाव, अगस्त 2 -- उन्नाव। कृषि विभाग से संचालित राज्य सहायतित नि:शुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एंव प्रसार कार्यक्रम के तहत तोरिया (लाही) फसल का 2 किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट नि:शुल्क प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत पंजीयन कराना होगा। कृषकों को कृषि विभाग की वेबसाइट agridrashan.up.gov.in पर 1 से 15 अगस्त तक आवेदन करना होगा। कृषि निदेशक रवि चन्द्र प्रकाश ने बताया ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि से प्राप्त आवेदको के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में आनलाइन लॉटरी के माध्यम सेें लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक ही मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। वेबसाइड के माघ्यम से चयनित कृषको को पॉस मशीन के माध्यम सें राजकीय कृषि बीज भण्डारों से नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरि...