सीवान, अगस्त 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने की घोषणा के बाद टाऊन हॉल में मुख्यमंत्री का बिजली उपभोक्ताओं के साथ संवाद मंगलवार को हुआ। वहीं, जिले के चिन्हित किए गए 73 स्थानों पर भी सीधा प्रसारण से संवाद कार्यक्रम में जुड़ने की व्यवस्था की गई थी। संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से उपभोक्ताओं से संवाद कायम किया। संवाद में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद से महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं। मुख्यमंत्री की आवाज सुनते ही महिलाओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उपस्थिति लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से टाउन हॉल गूंज उठा। मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद को लेकर प्रशासन ने जिला व प्रखंड स्तर के वरीय अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया गय...