मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। फार्म 16 नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सूचना के बावजूद जिला विद्यालय के कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई। साथ ही फार्म 16 के लिए प्रति शिक्षक शुल्क जमा कराने की सूचना पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इससे पहले जिला अध्यक्ष डॉ रविशंकर ओझा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचे जहां घेराव किया एवं प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक और वित्त नियंत्रक के आदेश 30 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश के समस्त एडेड विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निशुल्क फॉर्म 16 उपलब्ध कराने के लिए बजट जारी किया गया है,लेकिन प्रति शिक्ष...