गाजीपुर, जून 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में वित्तीय वर्ष 2025-26 में माटीकला बोर्ड से संबंधित विकास कार्यक्रम के तहत माटीकला कौशल विकास योजना संचालित है। इस योजना के तहत माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 20 लाभार्थियों का लक्ष्य मिला है। माटीकला से सम्बन्धित कारीगरों या शिल्पकारों को निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बनाना, सजावटी वस्तुएँ बनाना, खिलौने एवं मूर्तियाँ बनाना, मिट्टी के बर्तनों उत्पादों पर कटिंग या चित्रकारी-नक्कासी आदि विधाओं से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिये। जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आठवीं तक पढ़ाई किया हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...