बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। कोच अजय कश्यप रेलवे ग्राउंड में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण लंबे समय से दे रहे हैं। प्रशिक्षण का परिणाम भी आने लगा है। एसएससी सीपीओ 2024 की नवंबर परीक्षा में उनके अंडर में नि:शुल्क प्रशिक्षण लेने वाले पांच युवाओं रवि गंगवार, भुवनेश कुमार, हेमेंद्र गंगवार, अमन कुमार और एक अन्य अभ्यर्थी ने सफलता हासिल कर सीआईएसएफ में दरोगा के पद पर चयन हुआ है। नियुक्ति पत्र प्राप्त होते ही सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कोच का आशीर्वाद लेने रेलवे स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्हें सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...