अररिया, जून 12 -- अररिया। एक संवाददाता एसएसबी 52वीं वाहिनी द्वारा बुधवार को बाहरी सीमा चौकी लैलोखर क्षेत्र के ग्राम पहुंसी में एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कमांडेंट महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्णिया के उप कमांडेंट पशु चिकित्सा डा. घनश्याम पटेल द्वारा ग्रामीणों के पशुओं की चिकित्सकीय जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान कुल 157 पशुओं का उपचार किया गया। पशुपालकों को मौसमी बीमारियों की जानकारी दी गई और उनसे बचाव के उपाय भी बताए गए। शिविर के साथ-साथ ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, तथा भारत के वीर पोर्टल के बारे में जागरूक किया और उसमें अंशदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्थानीय स्तर पर फल एवं सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा ...