कौशाम्बी, मई 20 -- आकांक्षी विकासखंड कौशाम्बी में विकसित कौशाम्बी अभियान अंतर्गत मंगलवार को नोडल अधिकारी शंकर द्विवेदी और नीति आयोग से सीएम फेलो राजेश कुमार ने बारा गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के पशुपालकों से पशुओं के लगाये जा रहे टीके की जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों को नि:शुल्क पशु एम्बुलेंस के बावत टोल फ्री नम्बर 1962 के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी पूजा पांडेय भी उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...