प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- रोटरी इलाहाबाद की ओर से मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित सेंटर फॉर साइट नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। संयोजन डॉ. कमलजीत सिंह ने किया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. प्रणव सलूजा, डॉ. रितिका मुखर्जी, डॉ. इप्शिता एम. तिवारी रहे। रोटरी के अध्यक्ष राजीव रंजन अग्रवाल ने डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस मौके पर रवींद्र गुप्ता, सुनील जायसवाल, देश दीपक आर्य, राजेश अग्रवाल, राकेश वर्मा, पीयूष अग्रवाल, अलोशी अग्रवाल, अजय गुप्ता, नीरज कुमार, वंदना सिंह, अजय अग्रवाल, किरण जायसवाल, वर्षा अग्रवाल, निष्ठा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...