कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। श्री सद्गगुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के तत्वावधान में गुरुवार को शक्तिपीठ कड़ा धाम स्थित चौरसिया धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कुल 235 लोगों का पंजीकरण कर आंखों की जांच की गई। नेत्र परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने 118 मरीजों को नि: शुल्क चश्मा प्रदान किया गया। जबकि, 90 मरीजों को आवश्यक दवाएं दीं। नेत्र परीक्षण टीम में डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. विनायक मिश्रा, शिवम सिंह, जगत नारायण व नंदकिशोर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...