बोकारो, नवम्बर 18 -- चंदनकियारी। ममता मूर्ति नेत्रालय पुरुलिया रोड चंदनकियारी में नि: शुल्क नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित हुआ। डॉ आरोफिल शेखी ने बताया कि करीब 35 लोगों ने निबंधन कराया है। जिनमें जांच के बाद 16 लोग ऑपरेशन योग्य पाए गए। शिविर का विधिवत उद्घाटन विधायक उमाकांत रजक ने किया। इस संबंध में विधायक ने बताया कि जरूरतमंद गरीब,बुजुर्ग की सेवा के लिए हर सप्ताह शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल निबंधन शुल्क एक सौ रूपये लिया जा रहा है अन्य कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनसेवा के उद्देश्य को लेकर नियमित शिविर आयोजित किया जा रहा है। जरूरतमंद हर लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि चिकित्सक सभी सेवा भाव से काम करें सामान्य मरीज,गंभीर मरीज सभी की देखभाल करें और उनका सही सही ईलाज करें। मौके पर...