हापुड़, मई 11 -- लायंस क्लब हापुड़ के सौजन्य से मिनीलैंड कॉन्वेंट स्कूल शिवपुरी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं की आंखों की जांच की गई। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत बंसल द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नेत्र कमजोर होने का कारण मोबाइल का अधिक उपयोग बताया। इसलिए छात्रों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा ने लायंस क्लब हापुड़ का धन्यवाद किया। इस दौरान स्कूल के संचालक सुभाष चंद्र खुराना, डॉ धीरज, अतुल कुमार गुप्ता, अखिलेश गर्ग, अतुल कुमार सिंघल, सौरभ अग्रवाल, वासु, अनुज जैन का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...