रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर। वार्ड 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर जरूरतमंद मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद, रेटिना, काला मोतियाबिंद, नासूर, भेंगापन आदि नेत्र रोगों की जांच की गई और मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया। इस दौरान पार्षद गोविंद राय, सरो राय, रिंकू ग्रोवर, प्रीति ग्रोवर, दीपक हालदार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...