मथुरा, नवम्बर 6 -- मथुरा। श्रीनाथ जी धमार्थ सेवा सोसाइटी, फरीदाबाद के सौजन्य से कल्याणं करोति नेत्र संस्थान द्वारा 24वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीराधा कृष्ण सेवा सदन, जतीपुरा, गोवर्धन में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक किया जाएगा। शिविर में नेत्र रोगियों की जांच एवं भर्ती 16 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से दोपहर बजे तक की जाएगी। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी आरके वर्मा ने दी। निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ की चिकित्सीय टीम द्वारा नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द, परवाल, कालापानी आदि रोगों का उपचार एवं ऑपरेशन निःशुल्क रूप से सम्पन्न किए जाएंगे। मोतियाबिन्द रोगियों के लैन्स प्रत्यारोपण भी किए जाएंगे। नेत्र रोगी ऑपरेशन कराने हेतु अपने साथ मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र की फोटो कॉपी अवश्य साथ लाएं।

हिंदी ...