बिजनौर, दिसम्बर 20 -- विवेक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिजनौर के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 300 रोगियों की जांच की गई। वहीं 65 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। तहसील के ग्राम खानपुर खादर में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया जिनकी जांच कर परामर्श दिया गया। वहीं 65 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए चुना गया। विवेक हॉस्पिटल के अध्यक्ष अमित गोयल के कुशल निर्देशन में चांदपुर तहसील के ग्राम खानपुर खादर में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डा. अर्चित ने बताया कि शिविर में लगभग 100 मोतियाबिंद रोगियों का चयन किया गया। मरीजों की सुविधा के लिए विवेक हॉस्पिटल की एक बस ग्राम खानपुर खादर से बिजनौर अस्पताल लेकर जायेगी। ऑपर...