बिजनौर, अक्टूबर 13 -- आभा फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क चतुर्थ नेत्र चिकित्सा शिविर के अंतर्गत रविवार को लगभग 1400 चश्मों का वितरण किया गया। यह चश्मे उन लाभार्थियों को दिए गए जिनकी आंखों की जांच 05 अक्टूबर 2025 को लगाए गए शिविर में की गई थी। चश्मा प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों ने आभा फाउंडेशन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और चश्मों की गुणवत्ता की सराहना की। फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिससे ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों को आंखों की जांच और उपचार की सुविधा निशुल्क प्राप्त हो सके। आभा फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण उपचार से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...