देवघर, फरवरी 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव के एक किसान से अज्ञात व्यक्ति ने ठगी का प्रयास किया। हलांकि किसान ने रुपए भेजने के पूर्व मामले की जानकारी आपने दामाद व बेटी को दी। दोनों ने रुपए भेजने से मना किया और साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराने कहा। वृद्ध किसान ठगी से बाल-बाल बच गया। पीड़ित नरेश यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पीएम किसान सम्मान योजने के तहत नि:शुल्क ट्रैक्टर दिलाने की बात कही। किसान को जमीन, वंशावली, मोबाइन नंबर, आधार नंबर, खाता नंबर, बैंक का नाम, ब्लॉक का नाम जानकारी देकर अपने विश्वास में ले लिया। उसके बाद उसे वीडियो कॉल कर कार्यालय दिखाया। उसके बाद 28 हजार की मांग की। सोचने का मौका तक नहीं दे रहे थे। लेकिन किसान ने फोन काटकर दामाद व बेटी को मामले की जानकारी दी। जा...