कन्नौज, सितम्बर 15 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान स्थित प्रयाग भानु धर्मशाला में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान तकरीबन 400 मरीज का चिकित्सा परीक्षण किया गया । शिविर में चिकित्सकों ने शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सैंक्चुएशन आदि गंभीर बीमारियों की निशुल्क चिकित्सा जांच कराई। इसके बाद कानपुर के बीआर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से वरिष्ठ सर्जन एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी के मिश्रा, फिजिशियन डॉक्टर मनोहर सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौसिया आमरीन और सर्जन डॉक्टर दिव्यन्ती मिश्रा ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया और दवाइयों का वितरण किया। चिकित्सकों ने गंभीर मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी और कानपुर के एक अस्पताल में ऑपरेशन करने पर छूट दिलाए जाने का भरोसा भी दिलाया। चिकित्सा विशेषज्ञों ने शिविर में आए स...