पटना, फरवरी 9 -- पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की स्मृति में रविवार को दिनकर गोलंबर स्थित संस्कृत महाविद्यालय में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्व. सुशील मोदी के ओएसडी रहे सुनील कुमार वर्मा द्वारा आयोजित शिविर में 1500 से अधिक लोगों की जांच हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया। मौके पर राज्य के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...