अंबेडकर नगर, दिसम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) की जनपदीय अध्यक्ष अपर्णा पत्नी एसपी अभिजित आर शंकर द्वारा आयुष विभाग के सहयोग से वामा वेलनेस कैंप के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों, पुलिस पारिवार के सदस्यों व रिक्रूट आरक्षियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श देकर दवा वितरण किया गया। शिविर में कुल 104 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ रामकृष्ण सहाय, डॉ चारू सिंह, ज्ञान कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार व अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...