पूर्णिया, जुलाई 23 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के संध्या घाट में आयोजित नि:शुल्क शिविर में ढाई सौ मरीजों का चिकित्सीय जांच कर इलाज किया गया। केके हॉस्पिटल धमदाहा नेहरू चौक के द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क मेडिकल एवं डेंटल परामर्श शिविर में सुदूर क्षेत्र के मरीजों का चिकित्सीय जांच आवश्यक परामर्श एवं दवा वितरित किया गया है। इस मौके पर अस्पताल के संचालक डॉ. कमल कांत ने बताया कि अस्पताल की चिकित्सक डॉ. हेना जबिन गायनोलॉजिस्ट सर्जन के द्वारा डेढ़ सौ के करीब महिला मरीजों का जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही आवश्यकता अनुसार मरीज को के. के. अस्पताल के के द्वारा दवा विपरित की गई है। अस्पताल के संचालक डॉक्टर कमल ने दांत एवं मुंह रोग से संबंधित 100 के करीब मरीजों का जांच करने के पश्चात आवश्यक दवाईयां दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के द्वा...