मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में पहली बार ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र शुरू होने जा रहा है। एक दिसंबर को गीता जयंती के उपलक्ष्य पर इसका शुभारंभ किया जाएगा। यहां पर मरीजों को बाजार से आधी कीमत पर जांच और दवा की सुविधा मिलेगी। परामर्श केंद्र में प्रतिदिन मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार केजड़ीवाल ने बताया कि लंबे समय से लोगों के द्वारा चिकित्सा परामर्श केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी। अब वह पूरी होने जा रहा है। इसका विधिवत शुभारंभ गीता जयंती के शुभ अवसर पर शाम चार बजे से होगी। उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र पर अलग-अलग समय पर एलोपैथ, होम्योपैथ और आयुर्वेद तीनों पद्धत...