गोरखपुर, अप्रैल 21 -- गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित होने वाले निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन ट्रायल 4 मई को सुबह 8 बजे से रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा। एकेडमी के सचिव डॉ त्रिलोक रंजन ने बताया कि 31 मार्च 2025 को जिनकी आयु 19 वर्ष से कम हो, वे ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में तीन आयु वर्गों में अंडर-12, ‌अंडर-16 व अंडर-19 में चयनित खिलाड़ियों को पूरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। निःशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म 3 मई तक रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...